Psychology Facts in hindi | मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य | FACT KI DUNIYA

Psychology Facts in hindi

Psychology Facts in hindi : अमेरिकन साइकोलॉजी एसोसिएशन मनोविज्ञान को मन और व्यवहार के वैज्ञानिक अध्ययन के रूप में परिभाषित करता है। उक्त अभ्यास के वर्षों के माध्यम से, यह अपनी वास्तविक प्रकृति के साथ-साथ इसके चिकित्सकों के बारे में कई भ्रांतियों का विषय रहा है। फिर भी, मानव मानस पर इसकी कई खोजें इसके बारे में मजेदार चीजों में से एक हैं।

Psychology Facts in hindi | मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य | FACT KI DUNIYA
Psychology Facts in hindi 

Psychology Facts in hindi : हमारा दिमाग हमें पर्यावरण की व्याख्या करने में मदद करता है, हर किसी को और हर चीज को पहचानता है, नया ज्ञान सीखता है, और विडंबना यह है कि हम वास्तव में नहीं जानते कि हमारा दिमाग कितना काम करता है। हालाँकि, आधुनिक न्यूरोसाइंस और न्यूरोसाइकोलॉजी ने हमारे दैनिक कार्यों पर हमारे दिमाग के प्रभाव को समझाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यही कारण है कि मनोविज्ञान बहुतों को पेचीदा और विचारोत्तेजक लगता है! तो, यहां हम आपके लिए छात्रों के लिए मनोविज्ञान के कुछ सबसे दिलचस्प 100 तथ्य लेकर आए हैं।

यहाँ कुछ Psychology Facts in hindi हैं जिन्हें आपको निश्चित रूप से जानना आवश्यक है।

क्या आपने कभी सोचा है कि हम अक्सर इतना तर्कहीन व्यवहार क्यों करते हैं? मनोवैज्ञानिक भी ऐसा करते हैं, जिसका परिणाम मानव प्रकृति के बारे में अनगिनत शोधों में मिलता है।

हालाँकि अभी भी बहुत सारे अनुत्तरित प्रश्न हैं, और अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है जब तक कि हम निश्चित उत्तर नहीं खोज लेते हैं, उदाहरण के लिए कि हम किसी विशिष्ट व्यक्ति के प्यार में क्यों पड़ते हैं, उनके लिए धन्यवाद अब हम इस बारे में बहुत कुछ जानते हैं कि हम कैसा महसूस करते हैं , सोचो और व्यवहार करो।

यहां हमने मनोविज्ञान के 50 सिद्ध तथ्य एकत्र किए हैं, जो मानव स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताते हैं और दुनिया को देखने के आपके नजरिए को पूरी तरह से बदल देंगे।


Psychology facts in hindi about girl

  •  जो लोग खुद को बहुत Intelligent मानते है , असल जिंदगी में वो इतने इन्टेलिजन्ट नहीं होते |
  • * Psychology के अनुसार हमारा दिमाग कभी भी Danger, Food और Sex को नजरंदाज नहीं कर सकता |
  • * पुरुष केवल 6 मिनट के लिए महिलाओं की बात सुनते हैं।
  • * Psychology के अनुसार Sex हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है, इसके बिना इंसान के Depressed होने के चांस बढ़ जाते है |
  • * 80% लड़कियां अपना सारा दुख रो कर निकाल देती है, जबकि 27% लड़के ही ऐसा कर पाते है|


love psychology facts in hindi

  • * लड़कियां अपनी खूबसूरती से कभी भी पूरी तरह Satisfied नहीं होती, उन्हे दूसरी लड़कियों की खूबसूरती ज्यादा अच्छी लगती है |
  • * लड़कियों की जरूरतें कभी पूरी नहीं हो पाती, सबसे दिलचस्प बात ये की उन्हे खुद नहीं पता होता की उन्हे क्या चाहिए|
  • * कुछ सुंदर लड़कियां आमतौर पर सिंगल रह जाती है, क्यूंकी लड़के यह सोचते है की यह लड़की पहले से Relationship में होंगी|
  • * Psychology के अनुसार हमारा नाक 50,000 अलग-अलग महक (Smell) को याद रख सकता है,और पहचान सकता है|


Psychology facts in hindi about study

  • * जब आप बिना किसी वजह से निराश होते है, तो आप उस समय किसी को याद कर रहे होते है|
  • * आपके चेहरे के अलावा जूते दूसरी ऐसी चीज है, जहां लोगों की नजर सबसे पहले जाती है|
  • * हम जिससे प्यार करते है, अगर उन्हे गले लगाए तो नर्वस सिस्टम के प्रतिक्रिया में यह Painkiller के जैसा काम करेगा |
  • * जब आप किसी के प्यार में होते है, तब आपकी Personality अपने आप अच्छी होने लगती है| 
  • * 99% लोगों को बाहर घूमना पसंद है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर|


behavior psychology facts in hindi

  • * ट्रैवल करना हार्ट-अटैक के खतरे को कम करता है, और इंसान के दिमाग को बूस्ट करता है |
  • * माता-पिता लगभग 500 से 700 घंटे की नींद खो देते है, जब तक की उनका बच्चा 1 साल का नहीं होता |
  • * जब भी किसी दो ऑप्शन के बीच फसते है, तो आपका पहला ऑप्शन सही होता है|
  • * कुछ लोगों को 4 मिनट में प्यार हो जाता है | ये बात Psychologically सिद्ध हो चुकी है|
  • * लड़कियों को अपनी असली उम्र बताना पसंद नहीं है|


Psychology facts in hindi about love

  • * साइकोलॉजी के अनुसार , यदि कोई व्यक्ति आपके सामने किसी और की चुगली करता है, तो निश्चित कही न कही आपकी भी चुगली करता होगा |
  • * जब आप किसी के मुस्कुराने का कारण बनते हो, तो आप उनके नजर में ज्यादा आकर्षक बन जाते है |
  • * अगर आपकी दोस्ती 7 साल से अधिक की है, तो इसके जीवन भर चलने की संभावनाएं बहुत अधिक है | 
  • * साइकोलॉजी के अनुसार कॉमेडियन और व्यंग्यकार, आम लोगों की तुलना मे ज्यादा दुखी और अकेले होते है |
  • * जिन लड़कियों का IQ लेवल ज्यादा होता है, उनको लाइफ पार्टनर खोजने में ज्यादा परेशानी होती है|


psychology facts in hindi about girl

  • * जिस दिन आप अच्छे कपड़े पहनते है, उस दिन आप बाकी दिनों से ज्यादा खुस महसूस करते है|
  • * इंसान की खुशी शुरू के 9 दिन ज्यादा रहती है, उसके बाद कम हो जाती है , चाहे कितनी भी बड़ी खुशी क्यूँ ना हो|
  • * एक Survey के अनुसार 70 % महिलायें अपने दर्द को एक्स्प्रेस करने के लिए Silence का सहारा लेती है |
  • * किसी के साथ लगातार ज्यादा देर तक बात करने से उसके साथ प्यार में पड़ने की संभावना बढ़ जाती है|


Psychology facts in hindi about human behaviour

  • * औसत लोगों की तुलना में बुद्धिमान लोग, अधिक भुलक्कड़ होते है|
  • * 92% True लव स्टोरी स्कूल से शुरू होती है|
  • * जो इंसान ज्यादा झूठ बोलता है वो दूसरों के झूठ को आसानी से पकड़ लेता है|
  • * Psychology के अनुसार महिलायें पुरुषों के मुकाबले ज्यादा ईमोशनल होती है|
  • * अगर आप अपने सबसे अच्छे दोस्त (लड़का/लड़की) से शादी करते है, तो आपके बीच तलाक होने की संभावना 70% तक कम हो जाती है|


psychology facts in hindi about love

  • * यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हो चुका है, प्यार में होना आपको कम Productive बनाता है|
  • * Human Psychology के अनुसार लोग अपनी रूचि की चीजों के बारे में बोलते समय ज्यादा आकर्षक लगते है|
  • * आप 1 वक्त पर सिर्फ 2 से 3 बातों को याद रख सकते है|
  • * लड़कियां अपने Look को लेकर दिन में कम से कम 9 बार सोचती है |


Attraction psychology facts in hindi

  • * Psychology के अनुसार आपका आत्मविश्वास, उपस्थिति से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
  • * अगर आप अपने विचारों को लिखते तो इससे तनाव कम होता है।
  • * ज्यादा वीडियो गेम खेलने से आप अपने सपनों के मालिक बनने लगते है|
  • * कार पर स्टिकर लगाने वाले लोग अधिक गुस्से वाले होते हैं।
  • * आँखों में देख कर बात करना एक वार्तालाप (Conversation)को जारी रखता है।


psychology facts in hindi about study

  • * नीला रंग आपकी Productivity को बढ़ा सकता है।
  • * अगर आपके पर्स में बच्चे की तस्वीर है, तो 88% चांस है की पर्स घूमने के बाद लोग आपके पर्स को लौटा देंगे।
  • * अपने Goals के बारे में बोलने से आपको प्रेरणा मिलती है।
  • * आपको अपने से ज्यादा दूसरों पर पैसा खर्च करने से खुशी मिलती है|
  • * अगर आप पढ़ते वक्त चॉकलेट खाते तो, आपको चीजें जल्दी याद हो जाएंगी|


Psychology facts in hindi pdf download

  • अपना दुख और दूसरों का सुख हमेशा लोगों को ज्यादा लगता है।
  • यदि आप सिंगल हो तो आपको शादीशुदा लोग ज्यादा खुश है ऐसा लगेगा और आप शादीशुदा है तो सिंगल लोग ज्यादा मजे में है ऐसा लगेगा।
  • झूठ बोलने वाले लोग दूसरों का झूठ आसानी से पकड़ लेते हैं। क्योंकि वह इसमें महारत हासिल किए होते हैं, समझे।
  • सोने से पहले आपके मन में जिस आखरी व्यक्ति का ख्याल आता है, तो वो व्यक्ति आपकी खुशी या दुखों का कारण होता है।
  • कोई इंसान अपने आपको ज्यादा ज्ञानी समझता है असल में वह उतना  ज्ञानी नहीं होता.


human psychology facts in hindi

  • रिसर्च कहते हैं हम खुद के ऊपर खर्च करने के अलावा दूसरे के ऊपर खर्च करने से हम ज्यादा खुशी होते हैं।
  • मनोवैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार आप किसी के बात को ज्यादा सुनते हैं तो आप उसकी नजरों में छोटे होते हैं।
  • कहते हैं दुख बांटने से कम होती है , सत्य है लेकिन खुद की सीक्रेट बताने से दुख बढ़ते हैं।
  • जो लोग ज्यादा मजाकिया होते हैं वह लोग ज्यादा उदास और तनाव में होते हैं। हर कोई हंसते हुए इंसान खुश नहीं होता।
  • दुनिया में 90% लोग यह सोचते हैं कि का समय कुछ पल के लिए पीछे चला जाता।


किसी को याद करने के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य

  • जब हम किसी को मिस करते हैं तो याद करते हैं। इसे ऐसा भी कहते हैं कि जब आप किसी को याद करते हैं तो उसे मिस कर रहे होते हैं।
  • किसी को याद करने के बाद उसकी अनुपस्थिति के खयाल से मन उदास हो जाता है।
  • जब आप किसी के प्रेम में होते हैं तो लगातार उसकी याद बनी रहती है।
  • अगर किसी के न होने से आपको चिड़चिड़ाहट होती है इसका मतलब है कि आपको उसकी याद आ रही है।
  • अगर आप किसी अवसाद के शिकार है और इसके पीछे कोई कारण नहीं है। डिप्रेशन फील करने के दौरान अगर आपको किसी खास शख्स का खयाल आ रहा है तो आपको उसकी याद आ रही है।


girl behaviour psychology facts in hindi

  • अगर आप किसी को बार बार सपने में देखते हैं तो ये भी याद आने की निशानी है।
  • अगर आप किसी को याद करके सो नहीं पा रहे हैं और सारी रात जागकर कट रही है तो आप याद में है।
  • अगर आप किसी को मिस या याद कर रहे हैं तो आपके मूड स्विंग होंगे।
  • किसी की बहुत याद आने पर आपका काम पर नकारात्मक असर पड़ता है।
  • अगर किसी की बेतरह याद आ रही है और आप उससे मिल नहीं पा रहे तो आप बीमार भी महसूस कर सकते हैं।
  • किसी को याद करना दरअसल उसके साथ बिताए समय को दोहराने की इच्छा भी होती है।
  • अगर आप किसी को सबसे पहले कोई अच्छी खबर सुनाना चाहते हैं तो वो आपकी यादों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है।
  • अगर आप किसी को मिस कर रहे हैं या याद कर रहे हैं और वो आपको याद नहीं करता, तो उदासी कई गुना बढ़ जाती है।
  • मनोविज्ञान कहता है कि आप उस व्यक्ति को नहीं, उसके होने के खयाल को मिस करते हैं या याद करते हैं।


psychology facts in hindi about boy

  • अगर रोते समय पहला आंसू दाईं आंख (right eye) से निकले तो इसका मतलब है की वो इंसान रोते हुए अपनी खुशी को ज़ाहिर कर रहा है। इसके विपरीत अगर पहला आँसू बाईं आंख (left eye) से गिरे तो वो इंसान दुख व्यक्त कर रहा है।
  • इंसान का दिमाग रिजेक्शन (Rejection) को एक शारीरिक दर्द (Physical Pain) की तरह लेता है।
  • एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन से पता चला है कि 73 प्रतिशत लोगों को शॉवर में, सबसे अच्छे रचनात्मक विचार (Creative Idea) मिलते हैं।
  • 70% लोग पुराने गीतों (Old Songs) का बहुत आनंद लेते हैं क्योंकि उनकी यादें उनके साथ जुड़ी हुई होती हैं।
  • मनोविज्ञान के अनुसार, मस्तिष एक नकारात्मक चीज (Negative Thought) को दूर करने के लिए पाँच सकारात्मक चीजों (Positive Thought) को लेता है।


human behavior psychology facts in hindi

  • शोध से पता चला है की, आपका दिमाग सोते हुए भी यह समझ सकता है की कोई आपको घूर रहा है।
  • मनोविज्ञान के अनुसार बहुत सारे लोग इसलिए ज्यादा खुश नहीं होते क्योकि वो डरते है की अगले पल उनके साथ कुछ बहुत बुरा न हो जाए।
  • मनोविज्ञान कहता है कि जो व्यक्ति “काले रंग” से प्यार करता है उसके पास सबसे रंगीन दिमाग होता हैं।
  • जब दो व्यक्ति एक-दूसरे से बात करते हैं और उनमें से एक अपना पैर थोड़ा दूर करता है या बार-बार एक पैर को बाहर की दिशा में घुमाता है, तो मतलब यह असहमति का एक संकेत है और वे यह चर्चा छोड़ कर जाना चाहते हैं।
  • उच्चतर IQ (Higher IQ) वाली महिलाओं को अपने साथी की तलाश में काफी कठिनाई होती है। बुद्धिमान महिलाएं गलत व्यक्ति के साथ रहने की बजाय अकेली रहना पसंद करती है।

Conclusion

NOTE: अगर आपको Psychological Facts in Hindi के हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य का आर्टिकल पसंद आया है| तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज्यादा से ज्यादा Share करें| 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post